
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
रफीगंज प्रखंड के लट्टा गढ़ गांव में आगामी 16 अप्रैल से एल पि एल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट से संबंधित जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार एवं सचिव धीरज कुमार मोदी ने बताया कि मां भगवती क्रिकेट क्लब की ओर से एलपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा अन्य प्रखंडों व जिलों से भी क्रिकेट क्लब से जुड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सचिव धीरज कुमार मोदी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 1501 निर्धारित किया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट में सफल खिलाड़ियों को एवं उनके टीम को विजेता टीम उपविजेता टीम व मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी, शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।