विविध

औरंगाबाद डीएम के स्थानांतरण पर रेड क्रॉस समेत विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर दी विदाई

रेड क्रॉस समेत अन्य दर्जनों संस्थाओं के सैकड़ों लोगो ने उपहार देकर किया सम्मानित

औरंगाबाद (कपिल कुमार )

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के स्थानांतरण होने पर रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर जिले के दर्जनों सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित हुए और जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल को फूल माला पहनाकर व उपहार, मेमोंटो, बुके, शॉल, चादर समेत अन्य गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पदाधिकारियों का तबादला तो होते रहता है लेकिन जिनका कार्यकाल अच्छा होता है वे हमेशा यादों में बसे रहते हैं। वक्ताओं ने कहा कि जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल के जैसे अब तक कोई पदाधिकारी नहीं आए थे। उनके कार्य की सराहना निरंतर होता रहेगा। इन्होंने आज तक किसी तरह की कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे एक शिकायत मिले। हर कार्यों की सराहना की जा रही है। कोरोना काल की महामारी में भी इन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिले वासियों के सहयोग से पूरी तत्परता से कार्य किए। इनके प्रयास से औरंगाबाद में आधा दर्जन से अधिक पार्कों का निर्माण, चकाचक सड़कों का निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था समेत कई विभागों में वर्षों से लंबित योजना कार्य समय में पूरा किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कई शिविर लगाकर योजना से वंचित लोगों को लाभ दिया गया। हर योजनाओं का कार्य इनके कार्यकाल में धरातल पर दिखी। इनके कार्यकाल में विधानसभा, लोकसभा, नगर परिषद, विधान परिषद चुनाव भी हुए लेकिन सभी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। देव का छठ मेला, औरंगाबाद का रामनवमी शोभा यात्रा समेत अन्य कार्य ऐसे किए गए जो इनके नाम से वर्षों वर्षों तक जाने जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि इनके जाने से कि गम तो जरूर है लेकिन कम समय में जितना सराहनीय कार्य किए हैं वह हमेशा यादगार रहेंगे।इस मौके पर रेड क्रॉस के अलावे रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, आस्था सेवा समिति, तत्पर युवा मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर परिषद समेत अन्य शिक्षक संगठन, शारीरिक शिक्षक, राजनीतिक संगठन, समाजिक संगठन के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर सदर एसडीओ श्री विजयंत, रेड क्रॉस सोसाइटी के वरीय पदाधिकारी अजीत सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता रेड क्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह, रेडक्रॉस सचिव दीपक कुमार जूनियर रेड क्रॉस सचिव डॉक्टर निरंजय, मरगूब आलम, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता सिंह, डॉ नगेंद्र शर्मा, समाजसेवी महावीर प्रसाद, मुकेश लाल कृष्णा सिंह, अशोक सिंह, अजीत चंद्रा, अमित गुप्ता सौरव सिन्हा कुणाल सिंह सुमित सैकड़ों लोग लोगों ने जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया व उनके कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page