
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
आगामी 10 से 15 मई औरंगाबाद शहर के शाहपुर अखाड़ा पर आयोजित होने वाले शिव हनुमत जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ को लेकर पिछले 18 अप्रैल से ही श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। संध्या 7:00 बजे से आयोजित श्री राम कथा सुनने भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उमड़ रहे हैं। योग समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 18 अप्रैल को ध्वजारोहण झंडा पूजन का आयोजन किया गया था। इसके बाद प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से बनारस से आए आचार्य विद्वान श्री 108 श्री कृष्णा दास जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रवचन के दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इस दौरान कृष्णा दास जी महाराज श्री राम कथा के कई उद्देश्य व युवा में मिलने वाली प्रेरणा से मार्गदर्शन दे रहे हैं। बता दें कि शाहपुर अखाड़ा पर पूर्वजों से भगवान भोले शंकर, बजरंगबली समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा व मंदिर स्थापित है। इसी मंदिर को फिर से नए मॉडल में बनाने के उद्देश्य से जीर्णोद्धार किया जा रहा है और मंदिर को नए-नए रूप दिए जा रहे हैं। मंदिर में नए देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसको लेकर शाहपुर मोहल्ले वासियों में काफी उत्साह है और सभी कार्यकर्ता, सदस्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी व पवित्रता के साथ यज्ञ की तैयारी में जुटे हुए हैं। 18 अप्रैल को ध्वजारोहण किया गया था और शहर में एक झंडा यात्रा भी निकाली गई थी। जिसके माध्यम से यज्ञ की तैयारी का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता इराक की तैयारी में जुटे हैं और सभी सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है जो अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। यज्ञ का आयोजन 10 मई को जलभरी यात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा, जो 15 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा। 16 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और इस दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।