
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
शहर के महाराजगंज रोड स्थित कॉमर्स शिक्षा का पर्याय बन चुके कोचिंग संस्थान हरिओम कॉमर्स में शुक्रवार को नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ से आरंभ हुआ। हरिओम कॉमर्स के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने सबसे पहले हवन के साइंटिफिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राचीन भारतीय संस्कृति में यज्ञ को वेदारंभ के नाम से जाना जाता है। हिंदू संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाता है इसी परंपरा का निर्वाह हरिओम कॉमर्स प्रतिवर्ष करते आ रहा है। हवन यज्ञ से नकारात्मक ऊर्जा का विनाश तो होता ही है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार के साथ-साथ लोगों को आत्मिक शांति भी मिलती है। नए सत्र में नामांकित छात्रों के साथ हरिओम कॉमर्स के सभी सदस्यों ने मंत्रोच्चार के साथ आहुति डालते हुए परमात्मा के श्री चरणों की कामना की और कहा कि पूरा वर्ष शिक्षकों और छात्राओं के लिए आनंदमय हो। विद्या की देवी का प्रवाह सभी पर बना रहे। संपूर्ण संस्थान का उद्देश्य पूर्णत: को प्राप्त हो। पवित्र वातावरण में विद्या का अध्ययन चले ताकि छात्र हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलता की बुलंदियों को छू लें।
संस्थान के मेंटर सह प्रबंधक सत्यम राठौड़ ने कहा कि जीवन में यज्ञ व योग का विशेष महत्व है। दोनों ही चित्त को शांत और गंभीरता प्रदान करने के साथ साथ सफलता प्राप्ति के लक्ष्य में बेहद कारगर है।
संस्थान में नए सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का कार्यक्रम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के डॉ मयंक राय ,डॉ चित्रा मैम ,चार्टर्ड अकाउंटेंट शैलेश कुमार शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रचारक अभिषेक भारती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य माता-पिता और छात्रों को पाठ्यक्रम के शैक्षणिक पहलुओं, संस्थान के नियमों और विनियमों से अवगत कराना और छात्रों के प्रदर्शन और प्रगति की निगरानी में माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करना था।
आरंभ में संस्थान की मेंटर रानी कुमारी सिंह ने संस्थान की उपलब्धियां, शैक्षणिक वातावरण तथा उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सभी के प्रयासों से ही सफल हो पाया है कि हमारे संस्थान की छात्रा सौम्या शर्मा एवं सोनम ने पूरे बिहार में प्रथम एवं चौथा क्रमशः स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के मेंटॉर अपराजिता ने नोट्स, असाइनमेंट तथा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज जो विद्यार्थियों के लिए रामबाण साबित हो रहे हैं, चर्चा करते हुए कहा की परीक्षा एक उत्सव की तरह है इसके अभ्यास से ही सफलता प्राप्त हो सकती है। निदेशक अनिल कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस वर्ष आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे बच्चों के लिए निःशुल्क पठन पाठन की व्यवस्था की गई है, जिसमें बच्चे बड़ी उत्सुकता से भाग ले रहे हैं। अभी तक कुल बीस आवेदन पत्र जमा हुए हैं जिन्हें प्रवेश परीक्षा के उपरांत मेधा सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ मयंक राय एवं डॉ चित्रा मैम ने बारी बारी से कॉमर्स में क्षेत्र में कैरियर, संभावनाओं, स्कोप, प्रोफाइल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से अपने लक्ष्य पर अग्रसर रहने का आह्वान किया।उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए सीए शैलेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सुसंस्कृत व्यक्तित्व का विकास पर ध्यान देना आवश्यक है,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ग्यारहवीं बारहवीं क्लास तक संगति पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ,आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के राह में किसी भी प्रकार की व्यवधान को दूर करने में मैँ आपके साथ हूँ आप किसी भी समय कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।अभिषेक भारती ने कहा कि जो विद्यार्थी प्रतिभाशाली होते हैं उनकी प्रतिभा सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित के लिए गतिविधियों में भी सार्थक सिद्ध होती हैं।
कार्यक्रम में शिवानी सिंह,प्रियम,शिवानी पाण्डेय,मानवी,ज्योति,स्नेहा,रानी,राजनंदिनी,मनीषा,अनामिका,आर्यन,मोहित,राज,उज्जवल केशरी,हिमांशु,मंतशा परवीन,मरियम,आसफा,नाज़िया,सैलजा,नेहा,पायल,संजना,सौरभ,हर्ष,नित्यम,विशाल,ऋतिक साहिल आदि सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।