
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर से सटे बाईपास रतनुआ पेट्रोल पंप पंप के समीप रविवार की दोपहर साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने रौंद दिया जिससे व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ट्रक व साइकिल की टक्कर इतनी भयावह थी की व्यक्ति का सिर पूरी तरह ट्रक से कुचल दिया। जिससे व्यक्ति का पहचान करने में लोगो को परेशानी हो रही है।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास किया लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतक के परिजनों के मुआवजे को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। नगर थाने के दरोगा एके सिंह ने जब मृतक के पॉकेट से कागजात की जांच किया तो मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केशरौर गांव निवासी शिवपूजन राय के रूप में की गई।