
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
औरंगाबाद शहर के शाहपुर मोहल्ले स्थित शाहपुर अखाड़ा परिसर में पूर्वजों से स्थापित भगवान भोले शंकर व बजरंगबली मंदिर को जीर्णोद्धार को लेकर भव्य महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 10 मई से 15 मई तक होने वाले शिव हनुमत जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की तैयारी में कार्यकर्ता व तमाम मोहल्ले वासी जुड़ चुके हैं। दोनो मंदिर का रंगरोहन आकर्षक तरीके से हो रहा है। कई राज्यों से पहुंचे मंदिर निर्माण व पेंटिंग डिजाइनिंग कलाकारों ने मंदिर को आकर्षक रूप दे रहे हैं। जैसे जैसे समय बीत रहा वैसे वैसे मंदिर परिसर का भव्यता काफी सुंदर हो रहा है। यज्ञशाला निर्माण में भी कारीगर जुटे हुए हैं। यज्ञ समिति द्वारा तमाम कार्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया जा रहा है। तमाम मोहल्ले वासी के सहयोग से यह महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन संध्या में वाराणसी से आए श्री 108 श्री कृष्णा दास जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है।