
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
औरंगाबाद कोऑपरेटिव चेयरमैन बनने पर सोमवार के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित डीलरों ने वर्तमान नए अध्यक्ष संतोष सिंह को फूल माला व उपहार देकर भव्य स्वागत किया। उपस्थित डीलरो ने कहा कि संतोष सिंह कॉपरेटिव के दूसरे बार चेयरमैन बने हैं। पिछले बार भी जब बने थे तो इनके कार्यकाल में काफी बेहतरीन कार्य हुए और डीलरों की सारी मुसीबतों का निपटारा हुआ था। इस बार उम्मीद है कि इनके कार्यकाल में तमाम बचे कार्य पूरा होंगे और किसानों की उम्मीद को पूरा करेंगे। सम्मान समारोह में जिले के सभी 18 प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में डीलर उपस्थित हुए थे। इस दौरान डीलरों ने एकजुटता दिखाते हुए चेयरमैन के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। डीलरों ने कहा कि जब से चेयरमैन बने हैं तब से सारी समस्याएं दूर हुई है किसानों की भी जो भी समस्याएं कई सालों से लंबित था और कोऑपरेटिव बैंक घाटे में चल रहा था वह आज मुनाफे में हो चुका है। इस मौके पर
डीलर उपस्थित थे।