
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के सामने उस समय एक बड़ी संकट आ गई जब किसी कार्यक्रम कर रोहतास के डेहरी की तरफ से औरंगाबाद लौट रहे थे। समय शुक्रवार का दोपहर 12:00 बजे का था। सांसद की काफिला जैसे ही डेहरी सोन नदी पुल पर पहुंचा कि अचानक उनके सामने बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से चेन काटकर भागने लगा। महिला रोने चिल्लाने लगी। सांसद की नजर जैसे ही महिला पर थोड़ी और अपराधियों को पिस्टल के साथ भागते हुए देखा। तो अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अपराधियों को लगभग 2 किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पर पीछा किया। अंत में अपराधी 1 टर्न पर गिर पड़े। जैसे ही सांसद सुशील कुमार सिंह अपने गाड़ी से नीचे उतरे वैसे ही अपराधियों ने इनके माथे पर पिस्टल तान दिया। और मारने की भी धमकी देने लगा, लेकिन सांसद डरे नहीं बल्कि अपने सुरक्षा को आवाज लगाते हुए उन्हें धर दबोचा। तीनों अपराधी जब सांसद के चंगुल में फंस गए तो गिड़गिड़ाने लगे। मिली जानकारी के अनुसार बारूण थाना के सिरिस गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी सरिता देवी जो जमुहार में इलाजरत बुआ से मिलकर अपने भाई के साथ वापस अपने ससुराल सिरिस लौट रही थी। उन्होंने बताया कि अपराधी बांके बाजार के थे।