
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
रविवार की शाम ओबरा थाना क्षेत्र के महथु गांव के समीप ट्रक ऑटो की हुई टक्कर में घायल युवकों को लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुरी गांव निवासी सुनील यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार अपने ऑटो लेकर औरंगाबाद से गांव लौट रहा था। जैसे ही महथु गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से एक असंतुलित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो चालक मनीष कुमार समेत दो अन्य सवारी घायल हो गए। इसी क्रम में पीछे से आ रहे चिराग पासवान के काफिले की नजर जब घायलो पर पड़ी तो गाड़ी से तुरंत उतरकर चिराग पासवान ने युवकों को जान बचाने के लिए हर संभव मदद किया। अपनी गाड़ी से ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही लोजपा जिला प्रभारी राकेश कुमार गबरू सिंह , लोजपा जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह समस्त समेत दर्जनों कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों को इलाज में मदद किया।