
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर के शाहपुर मोहल्ले स्थित शाहपुर अखाड़ा स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित छह दिवसीय शिव हनुमत जीर्णोद्धार 6 प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ बुधवार को हो गयी। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। पूरी निष्ठा व पवित्रता के साथ यज्ञ में शामिल हुए। महायज्ञ व भक्ति गीतों से पूरा मोहल्ला भक्तिमय का माहौल स्थापित हो गया। कलश यात्रा शाहपुर अखाड़ा मंदिर से निकलकर धर्मशाला रोड होते हुए नगर थाना गांधी मैदान ठाकुरबारी रोड के रास्ते सूर्य मंदिर अद्री नदी घाट पर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन व कलश संकल्प के बाद गंगाजल की जलभरी की। इसके बाद तमाम श्रद्धालु भक्त सूर्य मंदिर के राष्ट्रीय यज्ञ स्थल शाहपुर अखाड़ा पहुंचे। जलभरी यात्रा के दौरान घोड़े गाजे-बाजे ढोल नगाड़े के साथ-साथ डीजे पर भक्ति गानों से गुंजायमान हो रहा था। शाहपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई मोहल्ले व इलाके के श्रद्धालु पहुंचे थे। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम हर हर महादेव जय माता दी शिव हनुमान की जय हो कि नारे लगा रहे थे इस नारे से पूरा मोहल्ला भक्ति में के रंग में रंग चुका। शाहपुर अखाड़ा स्थित शिव हनुमान मंदिर की भव्यता वह आकर्षण देख एक नजर जरूर उसे देख रहे हैं।