
औरंगाबाद, कपिल कुमार
जिला मुख्यालय स्थित औरंगाबाद के न्यू एरिया मुहल्ले में लाइफ केयर नर्सिंग होम का शुभारंभ किया गया। नर्सिंग होम का उद्घाटन औरंगाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। पूर्व अध्यक्ष ने फीता काटकर नर्सिंग होम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह नर्सिंग होम अपने नाम के अनुरूप जीवन की सुरक्षा प्रदान करने वाली है। इस नर्सिंग होम में स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के अनुकूल जांच एवं जांचोपरांत उसके इलाज की भी विशेष व्यवस्था की गई है। नर्सिंग होम में डॉ बरूण कुमार शरण एवं डॉ ए नुमानी अपनी सेवा देंगे एवं बेहतर स्वास्थ्य लाभ से मरीजों को प्रेरित करेंगे। तेजी से विकसित हो रहे जिला औरंगाबाद में वर्तमान परिदृश्य में नर्सिंग होम की अति आवश्यकता हो गई है। इसकी भरपाई में इस तरह का नर्सिंग होम खोलना जिले वासियों के लिए गौरव की बात है।