
औरंगाबाद, कपिल कुमार
पिछले 10 मई से 15 मई तक औरंगाबाद शहर के शाहपुर अखाड़ा पर आयोजित शिव हनुमत जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ के पांचवे दिन महाप्रसाद का वितरण मां बाल कमेटी की ओर से की गई। मां बाल कमेटी शाहपुर के संस्थापक विकास कुमार अपने अन्य सहयोगी सदस्यों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संध्या में प्रवचन कार्यक्रम के बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। इस दौरान यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ-साथ मां बाल कमेटी के दर्जनों सदस्य विभिन्न काउंटरों के माध्यम से महाप्रसाद के रूप में तसमई(खीर) पूड़ी, सब्जी वितरण कर पुण्य का भागी बना। वैसे प्रत्येक दिन किसी ने की थी समाजसेवियों द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इस महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रत्येक दिन उमड़ रही है। जिससे पूरा शाहपुर की पवित्र धरती धन्य हो रहा है। जिस तरह से निष्ठा व इमानदारी से इस महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तों की जनसैलाब उमड़ रही है। उसे पूरा महायज्ञ की भव्यता बढ़ रही है। मोहल्लेवासी पूरी तरह से तन मन धन से अपनी अपनी सहयोग दे रहे हैं।