

औरंगाबाद (कपिल कुमार )
औरंगाबाद में पिछले कई दिनों से हॉरर हिंदी फिल्म खूनी बंजारन की शूटिंग चल रही है। जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कई लोकेशन पर कलाकारों द्वारा फ़िल्म शूट किया जा रहा है। बताते चलें कि पी एन फिल्म मूवी प्रोडक्शन हाउस लखनऊ (यूपी) एवं औरंगाबाद बिहार के अलकाजी सीने एवं टेलीविजन एक्टिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त बैनर तले औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के आंजन गांव में बन रही हिंदी फीचर फिल्म खूनी बंजारन का शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है । इसके उद्घाटन आंजन गांव निवासी जिला पार्षद कंचन देवी एवं समाजसेवी बबलू कुमार ने संयुक्त रूप से किया । उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है । आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारे औरंगाबाद में इस तरह का काम हो रहा है । इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रेम मौर्या का कहना है कि हम बिहार एवं यूपी के कलाकारों को आगे बढ़ाएंगे एवं आने वाले प्रोजेक्ट में इन्हीं के साथ काम करेंगे । इसके सी .एम .डी सोना शर्मा , एसोसिएट डायरेक्टर पायल ठाकुर, कास्टिंग डायरेक्टर मनोज पाठक हसौली, आर्ट डायरेक्टर विश्वराज उर्फ विश्वनाथ ओबरा, कौशल किशोर तारा ओबरा, डॉ चंदन उर्फ पहाड़, कमलेश चौहान, हरिनारायण शर्मा,विनय सिकीकर ,विकास कुमार, बादल कुमार, रितेश हंटर, संतोष शर्मा, प्रिया सिंह, क्यूम बादशाह आदि कलाकार फिल्म में नजर आएंगे ।
