
औरंगाबाद, कपिल कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में बुधवार की अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी उपेन्द्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना में घर के अंदर रखें कपड़ा लता खाना पीने के सभी समान समेत अन्य घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गए। अगलगी की लपटें देख आस-पड़ोस के लोग जुटे और पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी जिस पर काबू नहीं पाया जा सका। अगलगी घटना की सूचना फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय थाने को दी गयी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय पर नहीं पहुँचती तो आस-पड़ोस को भी नुकसान उठाना पड़ सकता था। इधर पुलिस भी पहुंचकर हर संभव मदद करने का प्रयास किया।