
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर में मगध विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा खोलने की मांग पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गई थ। इनके मांग पर ही औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा खुलेंगे। इनके द्वारा किए गए मांग को राज्य सरकार व कुलपति महोदय ने स्वीकार करते हुए अमल की है। इधर पूर्व जिप अध्यक्ष द्वारा औरंगाबाद में विस्तारित शाखा खोलने की उठाई गई मांग को जिले वासियों ने बधाई दी है। कहां है कि औरंगाबाद शहर में विस्तारित शाखा खुल जाएगी तो एक 100 किलोमीटर दूर छात्र-छात्राओं की जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विस्तारित शाखा नहीं होने के कारण छात्रों में काफी मायूसी होती थी और 1 दिन का समय लेकर विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। विश्वविद्यालय जाने के बाद भी सही समय पर कार्य नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष ने मगध विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा खोलने की मांग सरकार व कुलपति महोदय से की थी। इधर मगध विश्वविद्यालय के विस्तारित शाखा खोलने की मांग कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने भी किया था, लेकिन पूर्व जिप अध्यक्ष व विधायक द्वारा उठाए गए मांग को स्वीकार करते हुए कुलपति महोदय ने विस्तारित शाखा खोलने पर सहमति जताई है।