
औरंगाबाद। सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण प्रसाद के साथ-साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह एवं डीपीएम मो अनवर आलम के द्वारा आज संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, खिरिआवां का औचक निरीक्षण किया गया.
मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया तथा साफ-सफाई का जायजा लिया. इस क्रम में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुझाव दिया कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें.
अस्पताल प्रबंधक ललन प्रसाद को उन्होंने भर्ती मरीजों के लिए प्रावधानित सुविधाओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उपलब्ध करवाने को कहा. अस्पताल की साफ सफाई की मॉनिटरिंग चेकलिस्ट का प्रयोग कर करने का निर्देश दिया.
खिरिआवां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सीएसओ के द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. केंद्र को अव्यवस्थित स्थिति में पाया गया जिसके आलोक में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में खिरिआवां के नाई टोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में डीपीएम द्वारा टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया.
डीपीएम द्वारा बताया गया कि संस्थानों के भ्रमण के क्रम में प्राप्त कमियों को संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ साझा किया गया है तथा आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है. हम जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ सामुदायिक स्तर पर संचालित स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण को लेकर सक्रिय हैं.
सभी स्तर के पदाधिकारी को सामुदायिक कार्यक्रमों की निगरानी के लिए जिला स्तर से निर्देशित किया गया है. भ्रमण के क्रम में जो चिकित्सक एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए उनसे स्पष्टीकरण की जाएगी. भ्रमण के क्रम में संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे तथा भ्रमणकारी दल में यूनिसेफ के अधिकारी मो. कामरान खान साथ रहे.