
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयन्त ने समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे। बैठक में मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में सभी अंचल अधिकारी को भू समाधान पोर्टल पर भू मापी हेतु दर्ज आवेदन पत्रों को 15 जून तक हर हाल में भू मापी की सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया। भू-समाधान पोर्टल पर दर्ज लंबित वाद थाना वार विभिन्न प्रकार से हैं। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए भूमिहीन को पूर्व में जमीन उपलब्ध कराकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शराब की अवैध निर्माण एवं बिक्री के संबंध में पूर्व की बैठक में बताए गए चिन्हित स्थानों पर छापेमारी कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान आगामी ईदउल जोहा बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पूर्व से सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करने शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश सभी थाना क्षेत्रों को दिया गया। शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या के निदान हेतु अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को सघन गश्ती कार्य करने एवं वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया।