
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
रविवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के बैनर तले पर्यावरण को संरक्षित करने एवं जल संकट को बचाने के लिए शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। साइकिल रैली के माध्यम से शहर को भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ जिला कार्यालय से निकाली गई जागरूकता रैली में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर शहर को भ्रमण कर जल संकट की समस्या से बचाव व पौधे लगाकर हमारा पर्यावरण संतुलित करने को लेकर लोगों के कानों तक जागरूकता संदेश दिया गया। इस दौरान फुटपाथ पर इस दल के वरीय नेता इरफान अहमद ने कहा कि आज अगर लोग जागरूक नहीं होंगे तो जल की भारी संकट से जूझना पड़ेगा अन्य राज्यों में 200 फीट से 400 फीट तक बोरिंग करने के बाद भी जल नहीं मिल रहा है इसके पहले अगर हम लोग सावधान नहीं होते हैं तो हमारा पीढ़ी जल के लिए त्रस्त हो जाएंगे। पेड़ पौधा लगाकर अगर पर्यावरण को संरक्षित नहीं करेंगे तो आने वाले पीढ़ी को भारी कष्ट उठाना पड़ेगा। संजय सज्जन ने कहा कि नदियां व तालाब सूख रही हैं। जल संकट एक ऐसी समस्या है जिससे हमारा जीवन यापन 1 दिन भी नहीं गुजर पाएगा बिना खाना-पीना के 4 दिन रह जाएंगे लेकिन बिना पानी के एक पल भी रहना मुश्किल है अगर आज लोग जागरूक नहीं हुए तो आने वाले कल का मुंह लोग नहीं देखेंगे। दिलीप प्रसाद ने कहा कि बिना जल के कल नहीं है। एक एक बूंद अगर आज हम लोग जल नहीं बचाएं तो आने वाला समय काफी कष्टदायक होगा। हम जीलेवासी, राज्य वासी व देशवासी से यही कहना चाहेंगे कि आज सभी एक एक पेड़ पौधा लगाएं। जल जीवन हरियाली का संदेश दें और इसके माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित करने का काम करें। नहीं तो आने वाला समय में जल संकट की समस्या से जूझना पड़ेगा। फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष सतीश ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के मौके पर जल जीवन हरियाली के तहत पूरे संसार को हरियाली में बनाना चाहता हूं लोगों के बीच संदेश देना चाहता हूं कि एक एक पेड़ पौधे लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित कर हरियाली उगाएं तभी जल संकट से बचा जा सकता है आज जिस तरह से लोग जल का दोहन कर रहे हैं अगर आने वाला समय में बचाव नहीं किया गया तो भारी पैमाने पर कष्ट उठाना पड़ेगा। इस मौके पर सैकड़ों फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के लोग उपस्थित थे।