
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सत्येंद्र नगर मुहल्ले स्थित स्टेट बैंक शाखा के सामने एक जेवर दुकान से मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे दिन में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखो रुपए का जेवर लूट लिया। एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी नकाबपोश में सत्येंद्र नगर में संचालित माँ दुर्गा ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और लूट पाट करने लगे। ज्वेलर्स मालिक ने जब इसका विरोध किया तो पिस्टल के पिछले भाग से सर पर वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी स्थिति में भी अपराधियों से हाथापाई कर रोकने का प्रयास किया। तभी अपराधियों ने दुकान में ही फायरिंग की। फायरिंग के डर से ज्वेलर्स मालिक डर गए और अन्य अपराधियों ने उन्हें मुंह बंद कर कोने में धर दबोचा । 10 से 15 मिनट के अंदर ही दुकान में रखे करोड़ों रुपए का ज्वेलरी लूट लिया। दुकान में रहे ज्वेलर्स मालिक विकास के भाई नीतीश ने भी इसका विरोध किया विकास नीतीश के भांजा सूरज कुमार भी दुकान में ही मौजूद था। चीखने चिल्लाने के बाद भी अपराधी इन लोगों को पीटते रहे। इतना ही नहीं जब लूट कर भाग रहे थे तो इन लोगों ने पीछा किया लेकिन फिर भी डराने के उद्देश्य फायरिंग करते हुए नेशनल हाईवे के रास्ते भाग खड़ा हुआ। उसके बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। नगर थाना के पुलिस के अलावा एसडीपीओ स्वीटी शेरावत भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटना की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों को धर दबोचा के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है।