
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद में सोमवार की देर रात बच्चों की विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच में मारपीट की घटना में जमकर पत्थरबाजी हुआ। मारपीट की घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल स्थानीय चिकित्सकों से ट्रीटमेंट कराया। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला मुख्यालय नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ले में हिंदू मुस्लिम के बच्चे आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर बैठे। इसी विवाद को लेकर अभिभावकों में उलझन बढ़ गए और देर शाम होते ही मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक संख्या में रहे लोगों ने हिंदू समुदाय के घर पर पत्थरबाजी कर हमला कर दिया। हिंदू गृह स्वामियों के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू के घर में घुसकर की फ्रिज व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हुए गले की चेन समेत घर के सामान भी चुरा लिए।
रात में यह मामला इतना बढ़ गया कि नगर थाना पुलिस को कैंप करना पड़ा। लगभग आधे घंटे तक हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए। मंगलवार की सुबह जिला पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन अभी भी तनाव व्याप्त है सभी घर में दुबके हुए हैं। घटना के बारे में कोई भी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं लेकिन जिन्हें आंशिक रूप से चोटें आई हैं वह अपने दर्द को बयां कर रहे हैं। मुहल्ले के राहुल भगत ने बताया कि हम दिव्यांग हैं देर रात दुकान से काम कर वह बाजार से साग सब्जियां खरीद कर अपने तीन पहिए ट्राई साइकिल से घर आ रहे थे जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे वैसे ही देखा कि काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उलझ रहे हैं हमने बात को जानने का ही प्रयास किया कि हम पर भी लोगों ने हमला कर दिया और लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पिटाई कर जख्मी कर दिया माथे को छोड़ दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। जिस घर पर हमला हुआ उन घर के गृह स्वामीनी माया कुँवर ने बताया कि हमारा दिव्यांग बेटा बाजार से आ रहा था, तभी मुस्लिम लोगों ने हिंदू समझकर बेटा पर हमला कर दिया। घर में घुसकर गले की चेन छीन कर पैसे की भी लूटपाट कर ली। घर के बरामदे में रखें बाइक व फ्रिज को तोड़ दिया। साथ ही ईटा पत्थर से चला कर घर का करकट समेत पानी टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे रात भर टंकी का पानी बहता रहा। हमारे घर से उन लोगों का कोई विवाद नहीं था सिर्फ हिंदू समझकर हमारे घर पर हमला किया।