विविध

बिहार में अपहरण उद्योग चालू,औरंगाबाद के व्यवसाई का पुत्र के साथ हुआ अपहरण, मांगी तीन करोड़ की फिरौती

औरंगाबाद। जिस बिहार में सत्ता के विपक्ष में खड़ी भारतीय जनता पार्टी बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आने की बात कह रही थी और लगातार बिहार सरकार सूबे में सुशासन राज्य कायम करने की बात की कहती नही थक रही। उसी बिहार में बंद पड़ा अपहरण उद्योग लंबे अरसे बाद फिर से चालू हो गया है। क्योंकि अपहरण से जुड़े बड़े गिरोह ने औरंगाबाद निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी का उसके बेटे संग अपहरण कर लिया है। अपहर्ताओं ने बाप-बेटों की रिहाई के लिए तीन करोड़ की फिरौती मांगी है।

 

बिहार के औरंगाबाद के बारूण थाना के हेतमपुर निवासी बाप-बेटों का रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को देर शाम मोटर पार्ट्स व्यवसायी मो. अख्तर डेहरी स्थित अपनी मोटर पार्ट्स दुकान को बंद कर बेटे के साथ घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों को अगवा कर लिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, अपहरण की घटना एनएच-19 पर डेहरी थाना क्षेत्र में सोन पुल पर घटी है। पुलिस ने पुल से अपहृत की बाइक भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी बाप-बेटों की रिहाई के लिए अपहर्ताओं ने फिरौती के रूप में तीन करोड़ की रकम मांगी है। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।

 

औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि घटना रोहतास जिले के डेहरी (रोहतास) थाना क्षेत्र में घटी है। मामला रोहतास जिले के डेहरी थाना में दर्ज हुआ है। वहां की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page