
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद शहर में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कहीं ना कहीं कुछ भी घटना घटित हो रही है। वही धमकियां भी खुलेआम मिल रही है। रविवार की देर शाम नगर थाना के बाउंड्री से सटे एक फुटपाथी दुकानदार के जिलाध्यक्ष को पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि इनके पड़ोस के ही व्यक्ति हैं। जो मामूली सी जमीनी विवाद को लेकर उलझ पड़ा। फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम अचानक एक पड़ोस के एक व्यक्ति हमारे घर पर पहुंचा और बाहर निकलने को बोला। जैसे ही बाहर निकले वैसे ही पिस्टल कनपटी में सटा दिया और कहा कि जान से मार देंगे। जब हमने मारने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि जितना जल्द हो सके गैरमजरूआ जमीन से अपना घर खाली कर दो नहीं तो जान गवाना पड़ेगा। तब उन्होंने कहा कि गैरमौजरूआ जमीन पर यहां तो सैकड़ों लोग हैं हम भी हैं तो किसी को कोई तकलीफ नहीं आपको क्या परेशानी है। इतने में जान से मारने की नियत से पिस्टल कनपटी में सटा दिया। चीखने चिल्लाने के बाद कुछ लोग झूठे तो वह भाग खड़े हुए। इधर तो शशि सिंह ने बताया कि घटना की लिखित आवेदन नगर थाना पुलिस को दिए हैं। अगर दो-तीन दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी फुटपाथी दुकानदार पूरे बाजार को बंद कर आंदोलन करेंगे। जब तक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि 3 दिन में आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया तो फुटपाथी दुकानदार एकजुटता के साथ एक बैठक कर पूरे बाजार से फुटपाथ की दुकान को बंद करने का भी निर्णय लेंगे। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सच्चाई क्या है पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।