
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
देश मे भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही और बर्बादी के खिलाफ गुरुवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालयो पर एक दिवसीय धरना दिया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता राजा बाबू ने बताया कि महाधरना के माध्यम जाति आधारित गणना कराने, महंगाई एवम बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध,किसानों की आय दुगुनी करने,उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने,दलित गरीबों की आवास एवम खाद्यान योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को सम्बोधित करने माननीय पूर्व सांसद औरंगाबाद, पूर्व विधायक नबीनगर वीरेंद्र कुमार सिंह जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह,आरजेडी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह सीपीएम के जिला सचिव महेंद्र यादव,जिला सचिव माले के मुनारिक राम, सीपीआई के जिला सचिव उपेंद्र शर्मा एवम औरंगाबाद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव , औरंगाबाद के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री बृज कुमार सिंह सह औरंगाबाद जिला के महागठबंधन के सभी माननीय विधायक गण , प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी गण शामिल हुए।