विविध

बारूण के नारायनखाप में अगलगी पीड़ितों को रेड क्रॉस ने पहुचाई मदद, दी राहत सामग्री

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा औरंगाबाद द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर उपाध्यक्ष मरगुब आलम एवं सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अग्निपीड़ितों को सहायता प्रदान किया गया। उपाध्यक्ष व सचिव ने बताया कि पिछले दिनों बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत के नारायणखाप में हुई अगलगी की घटना में अग्नि पीड़ितों के बीच में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें पीड़ित परिवार भीखर राम, विकास राम, बिगन राम, हेमंती देवी, भुनेश्वर राम, राजेंद्र राम, विश्वकर्मा राम, नंदू राम, मनीष कुमार, फुल राम, धर्मेंद्र राम, कलिंदर राम, महेंद्र राम, मिथिलेश राम, कमलेश, बादल राम, बिंदा कुंवर शामिल है। जिसे राहत सामग्री प्रदान की गई राहत सामग्री में बर्तन राशन कृपाल बाल्टी कपड़ा हाइजेनिक कीट सहित जरूरत की सभी सामग्री दिया गया। विदित हो कि दिनांक-15/06 /2023 को भीषण अगलगी में 18 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रयास रहता है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जाए। रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कोई भी संस्था या सरकारी एजेंसियां पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती है परंतु उसके दुख में राहत वितरण कर कुछ कमी जरूर कर सकती है। रेड क्रॉस सोसाइटी की औरंगाबाद इकाई आपदा में सहायता पहुंचाने को हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी रहेगी। उपाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि भीषण अगलगी में परिवार को देखने पर बेबस और लाचार लोगों को रेड क्रॉस की थोड़ी सी मदद से चेहरे पर मुस्कान देखकर काफी अच्छा लगा लगातार या प्रयास हो रहा है। कि जहां भी अगला की घटना हो उन लोगों को सहायता की जा सके संस्था के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह हर स्तर पर पीड़ित परिवारों को सेवा के लिए तत्पर हैं और रेड क्रॉस से जो भी बन पड़ेगा वह किया जाएगा पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस आगे रहने वाली संस्था है इस अवसर पर रेड क्रॉस के अकाउंटेंट विकास कुमार गुड्डू कुमार स्थानीय वार्ड पार्षद और कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page