विविध

रफीगंज के फदरपुरा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विरोध में जमकर हुआ पथराव, जेसीबी का शीशा टूटा

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव में मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। घर तोड़ने के विरोध में पथराव भी हुआ जिसमें जेसीबी का सीसा टूट गया इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया सभी लोगों को सुरक्षाबलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे लेकिन ग्रामीण भागने में सफल रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान से 1 दिन पूर्व गांव में स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने अपने घर को खाली करने का अनाउंसमेंट भी किया गया था। जब खुद से लोग नहीं हटे तो मंगलवार को रफीगंज सीओ अवधेश नारायण सिंह, आरओ गजेन्द्र कुमार ने डीएम के आदेश पर दो बुलडोजर के माध्यम से 5 घरों को तोड़ा गया। पूरे दिन घर को तोड़ने के लिए सुरक्षा बलों के साथ जिला प्रशासन की टीम जुटी रहे। जब तीसरे घर टूटने की बारी आई तो घर वालों ने जमकर विरोध किया और जैसे ही बुलडोजर बाउंड्री को तोड़ने के लिए चालू हुआ वैसे ही घर के छत से महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर फेंकना शुरू किया। इस दौरान जेसीबी के एक हिस्से का शीशा टूट गया। जैसे ही पत्थर चला वैसे ही जेसीबी भाग खड़ा हुआ। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। सुरक्षाबलों ने घर के लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद दर्जनों लोगों के आपसी सहमति से समझौते के बाद घर को तोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page