विविध

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरिओम कॉमर्स क्लासेज के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने किया योगासन

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर औरंगाबाद शहर के लाल कुमारी बाल-युवा उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान मे हरि ओम कॉमर्स के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में अध्ययनरत दर्जनों छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं योग का विद्यार्थी,सामाजिक एवं कार्मिक जीवन मे महत्व को बारीकी से समझा।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक के रूप में श्री योग वेदान्त सेवा समिति औरंगाबाद के “श्री योगी जी”उपस्थित थे एवं उन्होंने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण योग ,आसन एवं प्रणायाम करवाया।इस अवसर पर संस्था के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि योग एक ऐसा विषय है, जिस पर आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व एक साथ चर्चा कर रहा है। योग की शक्ति को भारत शुरुआत से ही जानता है, तभी तो हमारी गुरुकुल परंपरा में योग को एक विशेष स्थान दिया गया था। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन की हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जाता था। योग की शक्ति से आज सारा जग परिचित है और आज मानव मानवता को बचाने के लिए एक मत से, भारत के पीछे चलकर योग को अपना रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण, योग के प्रति जागरूकता के लिए हर वर्ष मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है।
योगी जी ने कहा कि योग एक परम साधना है पर आधुनिकता की आड़ में मानव न जाने क्यों, इस बात को भूलकर हर वो काम कर रहा है जो उसके लिए ठीक नहीं हैं। ऐसे में योग के माध्यम से मिलने वाले लाभों को जानने के लिए इसकी शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही करनी होगी तांकि आने वाली पीढ़ियां समृद्ध और स्वस्थ रह पाएं। संस्थान की मेंटॉर रानी कुमारी सिंह ने विद्यार्थियों को योग के प्रति जाकरुक करते हुए कहा कि योग के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में साकारात्मकता का संचार होता है। योग ही एकमात्र ऐसी साधना है जिसका प्रयोग करने वाले साधक विद्यार्थी खुद में छिपी ऊर्जा को नए आयाम पर ले जाते हैं। योग विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाने का काम करता है। योग विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनता है। अन्त में शांति मंत्र-पाठ के बाद प्रबन्धक सत्यम राठौड़ ने सभी उपस्थित लोगों को अल्पाहार करवाया।
इस अवसर पर आर्यन,साहिल,विशाल,ऋतिक,रौनक सिन्हा,कोमल आशका,शिवानी सिंह,शिवानी पाण्डेय,प्रियम,अनामिका,श्वेता, राजनन्दिनी, स्नेहा, रानी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page