
टाउन थाना के पीछे चोरों ने मचाया धमाल, दो स्कॉर्पियो को चोरी कर भागने में रहा असफल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोरों का चेहरा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद शहर में सोमवार की रात नगर थाना के बाउंड्री से सटे यानी टाउन थाना पुलिस आवास के पीछे सड़क पर खड़ी दो स्कॉर्पियो वाहन को चोरों ने चोरी करने का सफल प्रयास किया, लेकिन चोरों द्वारा हर संभव चोरी करने का प्रयास असफल रहा। पूरा मामला यह है कि औरंगाबाद शहर के पोखरा मुहल्ला निवासी संतोष कुमार गुप्ता एवं कंचन कुमार का स्कार्पियो वाहन उनके घर के बाहर यानी टाउन थाना के पीछे वाले सड़क में खड़ी थी। मंगलवार की सुबह वाहन चालकों ने जब ढके गाड़ी से पर्दे को हटाकर जब ड्राइवर गेट खोलने का प्रयास किया तो देखा कि गेट खुला हुआ है। स्कॉर्पियो के अंदर सारा सामान तोड़कर बिखेरा हुआ है। पेन ड्राइव, टेप समेत अन्य सामान गायब है और अन्य सामान जो चोरी करने लायक नहीं था उसे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ताज्जुब की तो बात यह है कि गाड़ी स्टार्ट करने वाले चाभी स्टार्टर को भी तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया है। ताकि चाबी लगने वाले जगह पर ऑटोमेटिक तार जोड़कर स्कॉर्पियो को चालू कर भागा जा सके, लेकिन चाबी लगने वाले स्टार्टर की को भी क्षतिग्रस्त करने के बाद भी जब स्कॉर्पियो चालू नहीं हुआ तो चोर हर नए नए तरकीब अपनाकर हर संभव चालू करने का प्रयास किया। बोनट को उठाकर बैटरी से शार्ट कर वाहन को चालू करने का भी चोरों ने प्रयास किया लेकिन वाहन मालिक ने एक नए अंदाज में पूरी तरह से स्कॉर्पियो के इंजन को सील कर रखा था। जिसके कारण चोर का हर प्रयास असफल रहा और अंत में जब स्कॉर्पियो स्टार्ट नहीं हुआ तो चोर वहां छोड़कर भाग गए लेकिन चोरों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वाहन मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा स्कॉर्पियो बीआर 26 पीए 5493 जो हमारे पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद गुप्ता के नाम से है। उसे भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन जब वाहन चालू नहीं हुआ तो अंदर बाहर का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर भाग गया। कंचन कुमार ने बताया कि मेरा इसकारपिओ बीआर 26जे 5381 है उसे भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया इसमें भी सारा सामान क्षतिग्रस्त कर जब वाहन चालू नहीं हुआ तो भागने में चोर सफल रहे। इधर वाहन मालिकों के साथ-साथ मोहल्ले के दर्जनों लोग पहुंचे और इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को कार्यालय पहुंच कर दी लेकिन पुलिस ने इस घटना को नजरअंदाज कर वाहन मालिकों को वापस लौटा दिया। वर्तमान वाहन मालिक संतोष कुमार गुप्ता एवं कंचन कुमार ने बताया कि घटना रात की है सुबह 5:00 बजे पुलिस को हम लोग थाने में जाकर सूचना दिया इसके बावजूद भी सुबह 10:00 बजे तक पुलिस की टीम नहीं पहुंची। इस पर मुहल्लेवासियों ने पुलिस पर नाराजगी जताई और पुलिस प्रशासन हाय-हाय नगर थाना मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं।