

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरबड़े एवं आईजी मगध रेंज छत्रनील सिंह ने ईद उल अजहा/ बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए निमित्त थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों का सम्पूर्ण समीक्षा कर जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत, एसडीपीओ दाउदनगर कुमार ऋषि राज, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, डीएसपी रक्षित आकाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।