

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव में सड़क बना रहे एक वृद्ध व्यक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल व्यक्ति का पहचान ऊब गांव निवासी 63 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह है, जो जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि हमने पिछले दिन गांव के ही गैरमौजरूआ जमीन पर सड़क बना रहे थे तभी गांव के ही दर्जनों लोगों ने पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी तरह स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तब जाकर हमारा जान बचा। वैसे इस घटना की सूचना ओबरा थाना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर ओबरा थाना पुलिस इस मामले में दोनों तरफ से जांच कर कार्रवाई कर रही है।
