
औरंगाबाद, कपिल कुमार
नबीनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर बाजार हॉस्पिटल रोड में संचालित एक बिल्डिंग दुकान के मालिक को बिजली करंट की चपेट में आने से सोमवार की अहले सुबह मौत हो गई। मृतक रिसियप थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी 45 वर्षीय महेंद्र प्रजापति है। मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रजापति पिछले कई वर्षों से नवीनगर हॉस्पिटल रोड में वेल्डिंग हवा पंचर की दुकान चलाते थे और वहीं पर अपना किराए का रूम लेकर कई परिजनों के साथ रहते थे। सोमवार की अहले सुबह जैसे ही दुकान की साफ सफाई करने वैसे ही हल्के हल्के बिजली करंट प्रवाहित होने की महसूस हो रहा था लेकिन उन्होंने बारिश होने की वजह से बिजली करंट आने की बात को टाल दिया। थोड़ी देर में जैसे ही अपना दुकान खोलें और एक ग्राहक वाहन में हवा डलवाने के लिए आया। जैसे ही इन्होंने हवा का लूज पाइप सीधा कर हवा डाल ही रहे थे की हवा देने वाला मशीन में बिजली करंट आ गया। बिजली करंट इतनी जोर झटको के साथ आया कि महेंद्र प्रजापति को अपने चपेट में ले लिया और तुरंत महेंद्र प्रजापति गिर गए। आसपास के लोगों ने जैसे ही उन्हें बीच-बचाव करने गए वैसे ही कई लोग बिजली करंट होने की वजह से सभी लोग किनारे हट गए। बिजली करंट की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और महेंद्र प्रजापति को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए ले गए वैसे ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों से लेकर रिश्तेदार शोकाकुल हो गए। नबीनगर से लेकर दुधार गांव तक चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। परिजनों ने बताया कि महेंद्र प्रजापति के तीन लड़के हैं। महेंद्र प्रजापति सभी का भरण पोषण कर रहे थे।