विविध

सदर अस्पताल में महिला कर्मी ने सरकारी ड्राइवर को दौड़ा दौड़ाकर चप्पल से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, दोनो में था कई सालों से आपसी प्यार, मिला धोखा तो बढ़ी दरार

दोनो हैं शादीशुदा, घरवाली व घरवाला से छुपकर करते थे प्यार

औरंगाबाद (कपिल कुमार)

सोमवार की दोपहर औरंगाबाद सदर अस्पताल में अचानक एक महिला ने एक पुरुष को चप्पल से जमकर पिटाई करने लगी। मामला किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन चप्पल से पिटाई होते वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कुछ देर बाद जो कुछ लोगों ने सामने से वीडियो बनाया वह वायरल होने लगी। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला को एक व्यक्ति ने गाली गलौज कर रहा है और उसके बदले महिला हाथ में चप्पल लेकर धड़ाम धड़ाम से पुरूष को पिटाई कर रही है। लोग बीच-बचाव भी कर रहे हैं लेकिन महिला मार चप्पल मार चप्पल खदेड़ रही है। पुरुष कभी अस्पताल के कमरे से बाहर ग्राउंड में भाग रहा है तो कभी मदरसा रोड में जाकर छिप रहा है। लेकिन कुछ देर बाद बाहर से ही गाली गलौज करते हुए महिला पर निशाना साधते हुए फिर से जैसे ही अस्पताल के पुरुष बेड की तरफ पहुंचता है वैसे ही इधर से महिला चप्पल लिए जाता है और फिर पिटाई करने लगती है। यह पिटाई का खेल लगभग 1 घंटे तक चलती रही। कुछ लोग महिला को बीच-बचाव करने तो पहुच रहे थे लेकिन पुरुष सिर्फ चप्पल की मार से भाग रहा है। पुरुष किसी का कोई बात सुनने को तैयार नहीं था और सिर्फ अश्लील गाली पर गाली देते जा रहा है।

 

 

 

महिला ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से लेकर उपाधीक्षक तक की लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला की अब से ऐसा कोई गलती नहीं करेगा। पता चला कि महिला एक आशा कार्यकर्ता हैं जबकि पुरुष एंबुलेंस के सरकारी ड्राइवर हैं। इधर महिला ने बताया कि जो भी कुछ हुआ उसे हम कहना नहीं चाहते हैं। पूछने पर सभी बातों और मामला से इनकार किया। लेकिन इधर एंबुलेंस के सरकारी ड्राइवर ने अपनी प्यार मोहब्बत को बयां करते हुए खुलेआम सड़क पर व सदर अस्पताल के ग्राउंड में चिल्लाते हुए यह कह रहा था कि महिला से पिछले 4 वर्षों से प्यार था और वह हमारे साथ रहा करती थी, लेकिन पिछले कई दिनों से अब देख रहे हैं कि वह दूसरे के साथ रह रही है जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page