

औरंगाबाद (कपिल कुमार )
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), औरंगाबाद के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस एवं पब्लिक की टीम आमने-सामने आपसी सद्भावना व मित्रता के साथ मैच की शुभारंभ की। पुलिस पब्लिक मैत्री एवं समाज में शांति व सद्भावना स्थापित करने के उद्देश्य से औरंगाबाद के इंडोर स्टेडियम के मैदान में औरंगाबाद पुलिस की तरफ से पुलिस-पब्लिक सद्भावना वॉली बॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच देव, पौथू, अम्बा एवं रिसियप की टीम शामिल हुआ। जिन्होंने आपसी भाईचारा के साथ पूरा मैच खेला। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी, सिपाही व आम जनता भी उपस्थित थे।