

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज थाना की पुलिस ने जिले के अपराध मामले में टॉप 15 में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान स्वपन्ना जी मेश्राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रफीगंज थाना के दर्जनों कांड के अभियुक्त एक अपराधी औरंगाबाद शहर में आया हुआ है। रफीगंज पुलिस इस अपराधी को काफी दिनों से तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर ही औरंगाबाद शहर के रमेश चौक के पास से रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकुप्पा गांव निवासी शत्रुघ्न शर्मा के पुत्र सुनील कुमार उर्फ लालबाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील औरंगाबाद जिले के कुख्यात टॉप 15 अपराधियों में शामिल है। और इस पर रफीगंज थाना कांड संख्या 151/23 धारा 341/ 323/ 504/ 34 भादवी के प्राथमिकी अभियुक्त है। जो पूर्व में शस्त्र अधिनियम एवं मारपीट तथा sc-st एक्ट जैसे कई अपराधी घटना में शामिल रहा है। साथ ही औरंगाबाद जिला के टॉप 15 अपराध कर्मियों में से एक है, जो औरंगाबाद जिला अंतर्गत कोई बड़ी घटना कार्य करने हेतु भ्रमणशील रहता है एवं छुपकर अवैध अग्नेयास्त्र का व्यापार भी करता है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देश में थानाध्यक्ष रफीगंज एवं जिला सूचना इकाई द्वारा सूचना संकलन तथा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर सुनील कुमार उर्फ लाल बाबू को औरंगाबाद शहर के रमेश चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास से एक थ्रनेट गन एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी सुनील कुमार उर्फ लालबाबू पर रफीगंज थाना में अब तक 10 कांड दर्ज हैं। यह पिछले काफ़ी दिनों पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था। इसी क्रम में यह शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इसका कई आपराधिक इतिहास रहा है। जिससे आवश्यक पुछताछ की जा रही है। इस मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली समेत कई अन्य पुलिस बल शामिल थे।