

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद के तत्वाधान में प्रसिद्ध तबला वादक राम प्रवेश ठाकुर की पुण्यतिथि 25 जुलाई को मनाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुदेव तबला सम्राट स्व रामप्रवेश ठाकुर जी की पुण्यतिथि स्थानीय साई मंदिर के प्रांगण में संध्या 5 बजे से मनाई जाएगी। चुकी स्व रामप्रवेश ठाकुर जी औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के ग्राम शमशेर नगर के रहने वाले थे। कपिल देव संगीत महाविद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश पंड्य के शागिर्द रहे थे तथा जीवन के अंतिम समय तक हजारों हजार छात्रों के तबला एवं नृत्य की प्रतिक्षण दिए। इनके सैकड़ों शिष्य संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। गुरुदेव आज हमलोगों के समक्ष नहीं हैं परन्तु उनकी वादन शैली आज भी अमर है। उनके साथी गयनी ग्राम निवासी श्री रणविजय शर्मा जी शास्त्रीय गायन के विख्यात संगीत यज्ञ हैं। आज भले ही संगीत विद्यालय बहुत खुल गए हैं परन्तु ये सभी के संचालक के गुरु रहे हैं- तबला सम्राट स्व रामप्रवेश ठाकुर जी। पिछले वर्ष भी इनके पुण्यतिथि के अवसर पर तबला वादन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस वर्ष भी जिले के समस्त तबला वादको की प्रस्तुति होगी तथा सम्मानित किया जाएगा। शहर औरंगाबाद के लगभग 25 तबला वादक अपना सोलो वादन करेंगे।