

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद शहर के शाहपुर- यमुनानगर धर्मशाला रोड के शाहपुर अखाड़ा के समीप हो रहे नाली निर्माण का कार्य पिछले कई दिनों से ठप है। घर के दरवाजे पर नाली का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन बीच सड़क पर गढ्ढे खोदकर बनाये जा रहे नाली पुल की ढलाई नही होने से आवागमन बिल्कुल ठप है। इसी सड़क से प्रतिदिन लाखों लोगों का आना जाना होता है। लेकिन बीच में नाली पुल का हो रहे निर्माण से पिछले कई दिनों से आवागमन ठप है। नाली पुल ढलाई नहीं होने से पिछले 1 सप्ताह से और परेशानी बढ़ रही है। इस रोड में प्रतिदिन दर्जनों निजी विद्यालय के वाहन आते हैं। लेकिन नाली पुल बनने व सड़क अवरुद्ध होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों पर भी असर पड़ रहा है। इस सड़क से पढ़ने जाने वाले बच्चे भी परेशान है। अभिभावक अपने बच्चों को 1 किलोमीटर दूर धर्मशाला चौक या फिर नेशनल हाईवे की ओर वाहन पर बिठाने के लिए जा रहे हैं। शहर के यह व्यस्त रोड में शामिल हैं। इसी शाहपुर मोहल्ले में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, होमगार्ड ऑफिस एवं कई निजी कार्यालय भी है, लेकिन सड़क को अवरुद्ध किए जाने से आम जनता के साथ-साथ अधिकारी पदाधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिन नगर थाना की पुलिस इसी रास्ते से गश्ती के लिए जा रही थी, लेकिन बीच में बन रहे नाली पुल व आवागमन ठप होने के कारण पुनः आधा किलोमीटर बैक गियर में पीछे जाना पड़ रहा है। जो भी चारपहिया वाहन से अचानक पुल के समीप पहुंच रहे हैं उन्हें उ टर्न लेकर वापस जाना पड़ रहा है। दो पहिये वाहन तो किसी तरह किनारे से आगे बढ़ रही है लेकिन चारपहिया वाहन को बैक करने की सिवा कुछ रास्ता नही बच रहा। दर्जनों मोहल्ले वासियों ने रविवार को इसके खिलाफ आवाज उठाई। मोहल्लेवासियों ने कहा कि पिछले 1 माह से इस सड़क में नाली व पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन इतना सुस्त गति से काम किया जा रहा है कि आम लोगों को परेशानी हो रही है। मोहल्ले वासियों ने कहा कि जब नाली पुल का निर्माण तुरंत नहीं कराना था तो बीच में गड्ढा खोदकर ईट सोलिंग व ईट जोड़कर क्यों छोड़ दिया गया। उससे अविलंब ढलाई कर आवागमन को चालू किया जाए। नहीं तो हम लोग नगर परिषद कार्यालय व डीएम आवास का घेराव करेंगे।
इस सबन्ध में जब नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, उपाध्यक्ष मो एहसान एवं पूर्व प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह से जब सम्पर्क किया गया तो कॉल रिसीव नही कर पाए। इसलिए पक्ष नही मिल पाया और किस कारण से काम ठप है पता नही चल पाया। इधर कुछ दिन पूर्व नाली पुल का निर्माण कार्य के दौरान पता चला की स्टमिट में किसी तरह की कोई परेशानी है इसलिए कार्य ठप कर दिया गया है।
