विविध

औरंगाबाद व काराकाट क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी शोषित इंकलाब पार्टी :राष्ट्रीय अध्यक्ष, बैठक कर औरंगाबाद पार्टी का हुआ पुनर्गठन

रामकुमार मेहता जिलाध्यक्ष तो गया कुशवाहा को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
अगले वर्ष लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शोषित इंकलाब पार्टी अपनी तैयारी में जुट चुकी है। औरंगाबाद व काराकाट लोकसभा क्षेत्र से शोषित इंकलाब पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और सत प्रतिशत चुनाव जीतेंगे। ये बातें मंगलवार को शहर के आईएमए हॉल में आयोजित जिले के तमाम कार्यकर्ताओं की एक सामूहिक बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नागमणि ने कही। उन्होंने कहा कि जिले में हमारा पार्टी का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है और कार्यकर्ता एकजुटता के साथ मेहनत कर पार्टी को अग्रसर कर रहे हैं। तमाम कार्यकर्ता हर क्षेत्रों में चुनावी तैयारी को लेकर के जुटे हुए हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की विशेष तैयारी चल रही है। औरंगाबाद व काराकाट लोकसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और जनता जीत भी दिलाएंगे। बैठक के दौरान जिले के तमाम पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी के सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पार्टी का पुनर्गठन किया गया। इस मौके पर राम कुमार मेहता को जिलाध्यक्ष, रजनीश कुमार नीरज को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, श्याम किशोर मेहता को जिला प्रधान महासचिव, अरुण कुमार कोईरी को जिला महासचिव सह प्रवक्ता, गया प्रसाद कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष, मृत्युंजय कुशवाहा को जिला महासचिव, महावीर कुमार कुशवाहा को युवा जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार को युवा जिला महासचिव सह प्रवक्ता, मुन्ना मेहता को जिला सचिव, राम लखन प्रसाद को जिला उपाध्यक्ष, दयानंद कुमार को जिला उपाध्यक्ष, योगेश्वर मेहता को जिला उपाध्यक्ष एवं आरती देवी को महिला जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page