

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश प्रत्येक दिन जिले के सभी थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है । छापेमारी के दौरान विभिन्न कांडों में शामिल कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खनन कांड में 01, वाहन चोरी कांड में 02 वे मद्दनिषेध कांड में 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मध निषेध मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 25 लीटर महुआ देसी शराब, 67. 86 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही वाहन जांच मामले में 14500 रुपये शमन की राशि में वसूली की गई। अन्य मामलों में दो ट्रक, एक मोटरसाइकिल 02, ट्रैक्टर 02 एवं 200 सीएफटी बालू बरामद किया गया।