

औरंगाबाद (कपिल कुमार)
औरंगाबाद जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर यादव कॉलेज के पास संचालित एक इंटरनेट कैफे दुकान में सोमवार की दोपहर ऑनलाइन कराने को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने इंटरनेट संचालक को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। चाकू पीठ में घोंपा गया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खून से लथपथ हालात में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज कर स्थिति सामान्य बताइ। मिली जानकारी के अनुसार बारुण थाना क्षेत्र के मुंजाठी बिगहा गांव निवासी राजेन्द्र मेहता के पुत्र आलोक कुमार एवं नबीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अशोक मेहता के पुत्र मिथुन कुमार का राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास इंटरनेट कैफे दुकान संचालित हैं। सोमवार की दोपहर कुछ युवा ऑनलाइन कराने पहुंचे लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण जब संचालकों ने बताया कि 10 मिनट लेट होगा तो युवाओं ने के संचालक से भिड़ गया और हाथापाई करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने सीधे चाकू निकालकर इंटरनेट कैफे संचालक पर वार कर दिया। इंटरनेट संचालक आलोक भागने का प्रयास किया तब तक युवाओं ने पीछे से पीठ पर वार कर दिया। जिससे आलोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और फिर खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल की दौड़ पड़ा। इधर मिथुन झगड़ा छुड़ाने में युवाओं के साथ भीड़ गया, जिससे इसका एक हाथ टूट गया और यह भी घायल हो गया। आलोक ने बताया कि इस घटना की सूचना लिखित रूप से नगर थाना को दे दिया गया है। थाना से कार्रवाई की मांग की जा रही है।