
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
सावन के इस पवित्र माह में भी नगर परिषद की कार्यशैली देख शहरवासी परेशान हैं। खासकर ऐसे कई मुहल्ले हैं जिसमें घर से निकलने वाली कूड़ा कचरा की अंबार से सड़क के साथ-साथ नाली गली भी लज्जित हो रहा है। बुधवार की सुबह शाहपुर रोड स्थित नवाब गली के सामने बीच सड़क पर कूड़े कचरे का अंबार देख लोग सहम गए। सभी लोग नगर परिषद को कोस रहे थे। बस जो भी आ जा रहे थे। उनके मुंह से बस यही निकल रहा था कि यहां का नगर परिषद की कार्यशैली कैसा है और सफाई विभाग के ठेकेदार से लेकर कर्मी कौन सी नींद में सोए हैं। शाहपुर रोड में बीच सड़क पर फेंके गए कूड़े कचरे से इतनी गंध आ रही है कि वहां से गुजारना मुश्किल हो रहा है। आते जाते कचड़े की नजारा देख लोग के अंदर पवित्रता समाप्त हो जा रही है और जिन्हें भी पैर या बाइक के पहिये कचरे से गुजर रहा है मन भिन्न हो जा रही हैं। कचरे की दुर्गंध से उल्टी दस्त भी हो रहे हैं। जो भी गुजर रहे हैं मुंह बांधकर पार कर रहे हैं। कई महिलाएं तो भी देखकर उल्टियां करने लगी। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त नहीं था। सूचना आपके माध्यम से मिल रहा है। कूड़े कचरे को हटवा लिया जाएगा और पूरा शहर स्वच्छ रहेगा इसके लिए नगर परिषद की ओर से हर प्रयास किया जा रहा है।