विविध

पुनपुन नदी में डूबने से महिला की मौत, पुलिस ने शव किया बरामद

गोह(औरंगाबाद) कपिल कुमार

जिले के उपहारा थानाक्षेत्र के हमीदनगर गांव के समीप पुनपुन नदी में एक महिला को डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और शव की बरामदगी में जुट गयी। कुछ घंटे बाद पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक महिला महिला की पहचान गोह थानाक्षेत्र के बर्मा खुर्द गांव की स्व0 रामाशीष पासवान की पत्नी 45 वर्षीय रामकली देवी के रूप में की कई गई है। इस घटना की सूचना पाकर बर्मा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिराम शास्त्री पहुँचे और बताया कि महिला काफी गरीब परिवार से है। वर्षों से विक्षिप्त थी। इनके पति का देहांत भी काफी समय पहले हो गया है। अपनी एक 9 वार्षिय पुत्री के साथ इधर उधर भटकते हुए जीवन यापन कर रही थी। लोगो का कहना है कि लगभग दो वर्षों से हमीदनगर गांव निवासी रामएकबाल पासवान इस विक्षिप्त महिला रामकली देवी व उसकी पुत्री को अपने घर मे रखकर खाना पीना देते थे। मंगलवार की शाम मृतक हमीदनगर बराज के पास टहलने गयी थी। तभी अचानक पुनपुन नदी के किनारे चली गई, और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। उपहारा पुलिस ने शव बरामद करने के बाद कागजी प्रकिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। इधर बर्मा खुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अभिराम शाश्त्री, राकेश रौशन, गुड्डू कुशवाहा,बिनय पटेल सहित कई लोगो ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ताकि मृतक की 9 वर्षीय पुत्री की जीवन यापन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page