
गोह(औरंगाबाद) कपिल कुमार
गोह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को रफीगंज रोड से एक बाइक से ले जा रहे अवैध शराब को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गोह थाना की पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि गोह के रघुवीर मुहल्ला न्यू एरिया के बिजेंद्र यादव के पुत्र तिजू कुमार अपने बाइक पर लादकर महुआ शराब ले जा रहा है। जब सत्यापन को लेकर गस्ती पुलिस पहुची तो डॉ आर यू कुमार के क्लिनिक के समीप से धंधेवाज को बाइक से पकड़ लिया गया।जब तलासी ली गई तो बाइक पर रखा गैलन में से 10 लीटर महुआ बरामद किया गया।
मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है।वही गिरफ्तार जीतू कुमार को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया है।