
औरंगाबाद (कपिल कुमार)
गुरुवार की दोपहर नगर थाना की पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड से एक इंटरनेट कैफे दुकान से एक साइबर फ्रॉड करने वाला अपराधी को दबोचा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहर के महाराजगंज रोड स्थित मां सरस्वती कैफे एवं सीएसपी सेंटर पर एक साइबर अपराधी पैसा निकालने आया है। जिसे मौका पाते ही पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के क्रम में बताया कि वाह टाटा, एचसीएल एचडीएफसी में नौकरी दिलाने के लिए बेरोजगार नवयुवकों से रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट, फाइलिंग एवं ट्रेनिंग के नाम पर पैसा का डिमांड करता था और वह पैसे खुद नहीं लेता था बल्कि बैंक में डालने को बोलता था और अपराधी मां सरस्वती कैफे एवं सीएसपी सेंटर के खाते में पैसे डलवा कर नगद निकासी किया करता था। गुरुवार को अपराधी सीएसपी सेंटर पर पैसा निकासी करने आया था, तभी पुलिस ने धर दबोचा। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी लालू यादव के बेटे मनोज कुमार है। उन्होंने बताया कि पिछले 13 जुलाई को किसी बेरोजगार से 22000 रुपये साइबर फ्रॉड कर मंगाया था। जिसके कारण सीएसपी वाले का खाता साइबर पोर्टल द्वारा फ्रीज हो गया था। दुबारे 26 जुलाई 2023 को 30000 रुपये निकालने के लिए यहां पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि अपराधी सीएसपी पर पैसा निकालने आया है। वैसे ही बिना विलंब किए पुलिस महाराजगंज रोड स्थित इंटरनेट कैफे व सीएसपी सेंटर में पहुंचा और मौके पर मनोज को गिरफ्तार कर लिया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। मनोज के निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी धर दबोचा जाएगा।