
औरंगाबाद (कपिल कुमार )
औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम शहर के नावाडीह मोहल्ले से गाड़ी के बैटरी चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष नगर रामएकबाल यादव ने बताया कि नावाडीह मोहल्ले के औरंगजेब की गाड़ी के बैटरी चोरी कर ली गई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। तभी गुप्त सूचना मिला की नावाडीह मोहल्ले के ही कुछ चोरों का गिरोह है। जो चोरी घटना का अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने चोरों को धर दबोचने के लिए एक टीम बनाई और फिर चोरों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों युवक चोर गिरोह के सदस्य हैं और चोरों ने इस गिरोह का भी खुलासा किया है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में मोहम्मद हमीद पिता मोहम्मद जमील एवं मोहम्मद आदिल उर्फ सबन पिता मोहम्मद इसरार दोनों निवासी मुहल्ला नावाडीह थाना नगर जिला औरंगाबाद शामिल है।