

गोह(औरंगाबाद) कपिल कुमार
गोह प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को गोह में स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है।स्वागत करने आये लोगो को बीडीओ दिनकर ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में होने वाले कार्य को लेकर लोगो को कोई परेशानी नही होगी।बिना झिझक हमसे मिलकर लोग अपनी समस्या से हमे अवगत कराएंगे।मैं त्वरित करवाई करते हुए लोगो को समस्या से निजात दिलाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सत्यपाल कुमार उर्फ भोला यादव,गणेश कुमार,बाजार वर्मा पंसस जितेंद्र कुमार शर्मा,हथियार पंचायत के पंसस रामकुमार पासवान वर्माखुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिराम शास्त्री , रंजीत चंद्रवंशी ने मिलकर अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।