विविध

भोजपुरी गायक राघवेंद्र का नए एलबम “हमके ले ले अइह शंखा पोला” गाने का हुआ विमोचन, निर्माता आदित्य श्रीवास्तव ने कहा सुपरहिट

औरंगाबाद (कपिल कुमार )

औरंगाबाद के भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक राघवेंद्र कुमार का नए गाने का एल्बम ’हमके ले ले आईह शंखा पोला’ गाने के पोस्टर का विमोचन बुधवार को शहर के रमेश चौक के समीप राज नारायण सिंह पार्क में किया गया। गाने के पोस्टर का विमोचन नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के नेता अशोक पांडे एवं व्यापार मंडल के नेता रिशु सिंह, समाजसेवी राजेश गुप्ता ने और जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि राघवेंद्र के द्वारा बहुत सुंदर एल्बम निकाला गया है।
’हमके ले ले आईह शंखा पोला इस एलबम के माध्यम से राघवेंद्र लोगों को पुरानी संस्कृति का सभ्यता से जोड़ने का प्रयास किए हैं, अपने इस गाने के माध्यम से उन्होंने देवघर की प्रसिद्ध संखा पोला चूड़ी को घर की जब भी कोई सदस्य देवघर दर्शन के लिए जाते थे घर की महिलाएं बड़े उत्साह के साथ देवघर की संखा पोला चूड़ी को लाने की मांग करती थी, लोगों को पुरानी यादों से जुड़ने का सराहनीय प्रयास राघवेंद्र ने किया है।वहां की प्रसिद्ध मिठाई पेड़ा का काफी अच्छी तरह जिक्र किया है, राघवेंद्र इसी तरह अपनी गायकी के क्षेत्र में जिले का मान और सम्मान आगे भी बढ़ाते रहें। व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह एवं समाजसेवी राजेश गुप्ता ने राघवेंद्र को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं हुए कहा की आने वाले समय में यह भोजपुरी जगत एक नए आयाम लिखने का काम करें। अशोक पांडे ने भी राघवेंद्र को शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि हमके ले ले आईह शंखा पोला गाना का बहुत ही सुंदर स्वर है, इसी तरह राघवेंद्र अपनी भोजपुरी मिट्टी का मान और सम्मान बढ़ाते रहें।
इस मौके पर सुदेश्वर विद्यार्थी, उदय तिवारी ,आयुष राज, मंटू कुमार दीपक राज , गायक सुजीत पाल, टिंकू टाइगर, अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page