
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के अंकोरहा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर दो व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रेन से गिरने के बाद कटकर हुई मौत के बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दोनों व्यक्ति का पूरा शरीर कटकर क्षत-विक्षत हो चुका है। जिसके कारण पहचानने में भी काफी मुश्किल हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रेलवे पुलिस स्टेशन भेज दिये।लेकिन काफी देर तक पहचान नहीं हो सकी। पता चला कि नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा स्टेशन रेलवे गुमटी के पास से ट्रेन से गिरने से दोनो व्यक्ति की कटकर मौत हो गई जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है।