
औरंगाबाद, कपिल कुमार
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगलतटीय इलाकों से पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मदनपुर थाना के पचरूखिया एवं इसके आसपास इलाके में नक्सलियों द्वारा घटना कारित करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। छापेमारी अभियान में पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पचरूखिया, करिबाडोभाा, बन्दी, सहिया पहाड़, कसमर थान, दुमुहान एवं इसके आसपास क्षेत्रो में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान के दौरान हथियार एवं कारतूस को बरामद किया गया है। जिसमें एसएलआर 7.62 राईफल्स 01, एसएलआर 7.62 एमुनेशन 102 एवं एसएलआर 7.62 राइफल्स मैगजीन 02 पीस बरामद किया गया है।