
महादलित बहनों ने कहा मेरा भाई जहां भी रहे,सलामत रहे
औरंगाबाद। जिले में जिलाधिकारी रह चुके कंवल तनुज जो अभी बिहार राज्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत है को शहर के गांधी मैदान बस स्टैंड के समीप स्थित महादलित टोले में रहने वाली महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर उनके लिए सातवीं बार राखियां तथा मिठाईयां भेजी है।इसके लिए महिलाओं ने युवा कांग्रेस नेता शाहनवाज़ रहमान उर्फ़ सल्लू खान से सम्पर्क स्थापित किया और उन्हें राखियों को भेजनें कि जिम्मेवारी सौपी है।
महादलित महिला मुन्नी देवी, बेबी कुमारी,काली देवी,कमला देवी, ममता देवी, सीमा देवी, राजकली कुंवर, प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, बेबी कुंवर, बबीता देवी मुन्नी देवी कुसमी देवी लक्ष्मी देवी काली देवी उर्मिला देवी कबूतरी देवी ने बताया कि जब भी रक्षाबंधन का पर्व होता था तो भैया कंवल तनुज महादलित बस्ती में आकर राखी बंधवाते थे और सभी बहनों को उपहार देते थे।
महिलाओं ने बताया कि वे स्थानंतरित होकर चले तो जरूर गए। लेकिन अपनी यादों को यही छोड़ गए है। पूर्व डीएम की महादलित बहनों ने कहा कि इस वर्ष रक्षाबंधन 31 अगस्त को है और उसी दिन वे यहां की बहनों द्वारा भेजी गयी रखियां अपने कलाई में बांधेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व डीएम अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिवर्ष मकर संक्रांति एवं रक्षाबंधन का त्योहार एक वृहद कार्यक्रम आयोजित कर महादलितों के बीच मानते थे और इस आयोजन में शहर के गणमान्य, सामाजिक कार्यकर्त्ता, काफ़ी संख्या में युवा एवं प्रतियोगी छात्र शामिल होते थे।
पूर्व डीएम के प्रशंसक एवं उनके बेहद करीबी रहने वाले युवा कांग्रेस नेता मो. शहनवाज ऊर्फ सल्लू खान ने बताया कि महादलित बस्ती की महिलाओं के द्वारा भेजने के लिए राखियां मिली है और उन्हें पूर्व डीएम तक पहुंचा दिया जायेगा।