
औरंगाबाद, कपिल कुमार
बिहार लोक सेवा आयोग अंकेक्षण प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। शुक्रवार को जारी बीपीएससी अंकेक्षण परीक्षा में देव थााना के बारा गांव निवासी ललित कुमार सिंह की पुत्री अंकिता सिंहने प्रथम स्थान प्राप्त की है। इस परीक्षा में कुल 366 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। इसमें अंकिता को प्रथम स्थान हासिल कर टॉपर रही। वहीं खुशबु को द्वितीय व विशाल को तृतीय स्थान हासिल हुआ। इस परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है जो देख सकते हैं। इस विहार लोक सेवा आयोग के अंकेक्षक की परीक्षा में अंकिता को टॉपर बनने पर परिजनों, रिश्तेदारों व कई प्रबुद्ध लोगों ने भी बधाई दी है।