विविध

मुख्यमंत्री के 18 साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चे हुए हैं लाभान्वित, साइकिल, पोशाक, कन्या उत्थान, क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं का मिल रहा लाभ

औरंगाबाद, कपिल कुमार 

जदयू के ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम के तहत शनिवार को नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारुण प्रखंड के भरपूर पंचायत अंतर्गत गोरा टेंगरा पंचायत अंतर्गत ग्राम टेंगरा पंचायत अंतर्गत ग्राम जनकोप समेत अन्य गांवो का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क साधा। ग्राम संसद सद्भाव की बात अभियान के तहत जदयू नेताओं द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष बारुण उपेंद्र कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के कार्यकाल में किए गए जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास योजनाओं पर गहन चर्चा करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धि से जन-जन को अवगत कराने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता  गांधी जेपी लोहिया बाबा साहब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के  विचारों पर चलने वाले लोग हैं। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार इन पुरुषों के आदर्शों पर चलते हुए समाज सुधार के कार्य शुरू किए। महिलाओं की मांग पर उन्होंने शराब बंदी लागू किया। दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कोढ़ से समाज को मुक्त कराने का अभियान चलाया। पूर्व सांसद ने कहा मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, सभी वृद्धो के लिए पेंशन योजना, हर घर नल का जल योजना, घर-घर बिजली योजना, किसानों के लिए हर खेत को पानी देने की योजना, बिहार के सुदूरवर्ती इलाकों से बिहार की राजधानी पटना 5 घंटे में पहुंचने की योजना, महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायतों में 50ः महिलाओं को आरक्षण देने की योजना, एकल पदो पर  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातिय, अति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को आरक्षण देने की योजना आदि अनेको महत्वपूर्ण काम किए गए।
इस कार्यक्रम में नबीनगर विधानसभा के प्रभारी सह  प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता, बारुण प्रखंड के संगठन प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह ,  बारुण प्रखंड के उपाध्यक्ष सह  मीडिया प्रभारी केदार यादव, टेंगरा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार, मृत्युंजय कुमार, रामदीप सिंह, पूर्व सरपंच रामजन्म सिंह,  अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ,पंचायत समिति बलजीत सिंह, भोपतपुर  पंचायत के अध्यक्ष  अजय कुमार सिंह, पंचायत प्रभारी राजेश्वर मेहता, जनकोप  पंचायत के अध्यक्ष चंदन शर्मा, राजकुमार पासवान रामेश्वर बैठा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page